25 September 2024

जब पति ने कहा-जल्दी सब्जी लो ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं, पत्नी ने दिया ये ठहाकेदार जवाब 

पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया
पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो. ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं.
पत्नी: तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे.
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी...

सास- मैंने कितनी बार कहा है कि बहू बिन्दी लगाकर बाहर जाया करो बहू- पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ? सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली मैंने कब कहा कि जींस पे लगा, माथे पर लगा ले...

सास अपनी बहू से परेशान थी, क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और तुम मुझे टोकना कि लाओ मां मैं कर देता हूं। इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी. सुबह जैसे ही मां झाड़ू लगाने लगी... बेटा- लाओ मां मैं कर देता हूं बहू- अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है, एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना..

नौकरानी (बहू से)- मेमसाब, जल्दी आइए,
पड़ोस की तीन औरतें घर के बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं
बहू- बालकनी में आकर देखने लगी
नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?
मालकिन- नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं

आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं,
जो उधार लेकर मरा हो.

अध्यापक - बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
बच्चा - किताबों में.
अध्यापक - वो कैसे? मैं समझा नहीं.
बच्चा - किताब खोलते ही नींद, आ जाती है.
अध्यापक बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.