7 December 2023

नई नवेली बहू से देवर के बच्चे बोले- आइस्क्रीम बना दो, आगे जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी

नई नवेली बहू घर आई, देवर के बच्चे- आइसक्रीम बनाकर खिला दो, बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है? बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया. सास बेहोश!

मिंकी- क्या हुआ रो क्यों रही हो? सहेली- मैं तो लुट गई बर्बाद हो गई मिंकी- क्यों पति ने पिटाई की क्या? सहेली- मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है मिंकी- तुमको कैसे पता? सहेली- मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था.

लड़की- यार कल तो मैं परेशान हो गई
बॉयफ्रेंड- वो कैसे?
लड़की- यार बस स्टॉप पर एक घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी
बॉयफ्रेंड- वाओ तुमने BMW खरीद ली क्या ?
लड़की- और क्या BMW यानि बिलसेरी मिनिरल वॉटर
अरे बहुत तेज प्यास जो लगी थी.
लड़का हसंते-हंसते हो गया लोटपोट.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए... रामू- मैं कभी भी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देता. श्यामू- क्यों ? रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.

चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है.
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ.
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.

दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं ,
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं,
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.