नई नवेली बहू घर आई,
देवर के बच्चे- आइसक्रीम बनाकर खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया.
सास बेहोश!