जब सासू मां को फोन करके दामाद ने गिनाईं बेटी की कमियां, जवाब सुनकर चकरा जाएगा दिमाग
शादी की पहली रात दामाद ने अपनी सास को फोन लगाया
दामाद- सासू मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं
सास- हां बेटा, इसी वजह से तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिल रहा था
दामाद बेहोश....
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था यह देख सास परेशान होकर बोली दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो दामाद- पीता हूं पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरुआत हुई है...
सोनू ने मोनू से पूछा - यार मेरी डीपी बहुत पुरानी हो गई है, बदल लूं क्या? इसे सुन सोनू की पत्नी ने मोनू से पूछा - ये डीपी क्या होती है? सोनू बोला - डीपी यानी धर्म पत्नी, कह कर भाग गया अब सोनू अस्पताल में भर्ती है.
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों हों? लड़की- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है लड़का- लो…, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.
चिंटू ने राह चलती एक लड़की को आंख मार दी लड़की बोली- ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं? चिंटू- आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न...
पापा- बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा बेटा- थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं पापा- पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.