खाना पत्नी ने बनाया या सास ने...पति ने यूं कर ली पहचान, पढ़ें Viral Jokes
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ...
आज सफ़ेद निकला है.
पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है, मुझे वहां जाना है. पत्नी: आप भी ना....हद करते हो, ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.
पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है. वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.
गटरू शादी के लिए लड़की देखने गया लड़की के पापा- बताओ अक्ल बड़ी या भैंस? गटरू बहुत देर सोचने के बाद बोला- पागल समझा है क्या? पहले दोनों की डेट ऑफ बर्थ तो बताओ .
लड़की- भइया जी कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार- ये लो मैडम बनारसी साड़ी है.
लड़की- वाओ कितने की है?
दुकानदार- 2 हजार की
लड़की- भइया सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूं.
दुकानदार- कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नई खुली है.
मिंकू-क्यों भाई, 2 महीने में ही तुम्हारी Nameplate पर B.A.और M.A.लिखा है दो साल की डिग्री 2 महीने में कैसे? टिंकू-2 महीने पहले मेरी बीवी मायके गई तो मैंने Bachelor Again (B.A.) लिख दिया था अब मायके से वापस आ गयी है तो (M.A) Married Again लिखा है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.