जब सास ने जमाई से पूछा- अगले जन्म में आप क्या बनोगे? मिला ये मजेदार जवाब
पत्नी – सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं.
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के
होटल से उठाकर लाए थे.
सास: जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.
सास: छिपकली क्यूं?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत
डरती है.
पति – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा
क्या देखा था जो मुझसे शादी
के लिए हां कर दी.
पत्नी – मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार
बर्तन साफ करते हुए देखा था.
लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं.
नदी में कूद सकती हूं.
लड़का - लव यू जानू.
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
लड़की - पागल हो क्या इतनी धूप में.
सोनू – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंटी – अरे जाता हूं
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
सोनू – क्यों भाई?
कौन से स्कूल जाता है?
बंटी – कन्या पाठशाला.
बेटा (फोन पर) - मां आज हम दो से तीन हो गए.
मां - वह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है
या लड़की?
बेटा - नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली.
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है...