1 Nov 2023

प्रेमिका ने प्रेमी से कही मां से मिलने की बात, जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आप

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूँ? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

पापा- बेटी, बड़ी होकर क्या करोगी ? बेटी- शादी... पापा- गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखो
प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती

एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है.
पिता बेहोश.

साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ... ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?  जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है...

पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.