टीचर ने पूछा- स्कूल में बम दिखा तो क्या करोगे? बच्चों का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो...
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई...!!!
लड़का- आई लव यू ... लड़की- मेरी चप्पल का साईज तो पता है ना? लड़का- हट... प्रपोजल अभी माना नहीं और गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए... मैं नहीं दे रहा सैंडल वैंडल.
टीचर- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
छात्र- पैसा.
टीचर- गलत, मै अकल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ? संजू: मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है. घोर सन्नाटा
टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर को लगा झटका!
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था… तभी एक पड़ोसी: तो बेटा अब आगे क्या सोचा है? स्टूडेंट: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.