टीचर- अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा? सीटू ने दिया कमाल का जवाब
टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? सीटू- टन्न की आवाज आएगी. टीचर- क्यों. सीटू- क्योंकि ये दुनिया...ये दुनिया पीतल दी.
पत्नी- ये तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां किसके लिए लिखते हो? पति- पगली तेरे लिए ही लिखता हूं. पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो.
उसने मुझसे पूछा- चाहोगे मुझे कब तक? मैंने भी कह दिया- मेरी पत्नी को पता ना चले...तब तक.
टीचर- एक तरफ पैसा,दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?छात्र- पैसा.टीचर- गलत, मैं अकल चुनतीछात्र- आप सही कह रही हो मैम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
लल्लू ने जियो के ऑफिस में फोन किया लल्लू मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है. इतनी तो मैंने बात भी नहीं की. एयरटेल ऑफिस- अच्छा आपका प्लान क्या है ? लल्लू अभी तो मार्किट आया हुआ हूं. शाम को दारू..…आप अपना बताइए.
पत्नी- चलो ना आज कही घूमने चलते हैं, पर हां ड्राइविंग मैं करुंगी.पति- Wow! मतलब जायेंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.