By Aajtak.in

16 August 2023

Jokes In Hindi

देरी से स्कूल क्यों पहुंचा मॉन्टी? वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ. टिल्लू - आम, केला, अमरूद. टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ. टिल्लू- एक दर्जन केले.

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती? मम्मी- वह कब से परी हो गई? टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं... मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.

पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया.

घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले, पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरिज तो दूर की बात.

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए? मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी. डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते. मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था.

टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? मॉन्टी- मम्मी-पापा लड़ रहे थे. टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए? मॉन्टी - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें