टीचर के सवाल का गोलू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
लड़की- तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा.
लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है...
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद मेंबात करने लगे हैं! क्या करूं?डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने कामौका दीजिए!
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा..एक चूहा हाथी पर गिर गया
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख इसे, मैं भी आता हूं”
एक मच्छर परेशान बैठा था,
दूसरे ने पूछा, “भाई क्या हुआ तुझे?”
पहला बोला, “यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन,
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है...
मरीज - डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं
तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं...?
डॉक्टर - रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे...!
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर,
अगर ऐसा होता तो
आज आप मेरे सर
नहीं, ससुर होते...