03 Dec 2024

भोलू को क्यों कहा- मुझे डर है कहीं स्कूल हमें बेच न दे? चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप 

पापा- भोलू, आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो?
भोलू- पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें.

चिंटू-मिंटू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना.
मिंटू-नहीं.
चिंटू-अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा.
मिंटू ने झट से बोला-तो चीनी खा लेना.

मास्टर जी- बताओ, कुतुब मीनार कहां है?
लल्लू- पता नहीं.
मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ.
लल्लू बेंच पर खड़ा हो जाता है.
कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है.

टीचर- भोलू, अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओ
भोलू- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर
टीचर- नालायक हिंदी में बताओ
भोलू- सुंदर लाल चड्ढा

शिक्षक- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल…
बताओ सोहन तुम क्या चुनोगे?
सोहन- पैसा
शिक्षक- गलत, मैं तो अक्ल चुनता.
सोहन- आपकी बात भी सही है,
क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी, वो वही चुनेगा.

चिंटू ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा-
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पापा- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि, मैं फेल हो गया हूं.
अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.