कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा.
दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा. मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं? मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए... शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो, पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.
पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या? पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो? बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? सीटू- टन्न की आवाज आएगी. टीचर- क्यों. सीटू- क्योंकि ये दुनिया...ये दुनिया पीतल दी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.