By Aajtak.in

4 Oct 2023

Jokes In Hindi

शादी करने के बाद वैज्ञानिक के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुनकर खूब हंसेंगे आप

गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.. गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थीं?

एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैं मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया इसे कहते हैं... फाइनेन्शियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया.

छात्र - सर जी... मास्टर - हां बोलो... छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे? मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है? छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया.

मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए. शौंटी- क्या? मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है.

शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली. अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है.