सीमा- 'सभी पति Bluetooth की तरह होते हैं'..वजह जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सीमा- सब पति Bluetooth की तरह होते हैं.
जब तक पत्नी आस-पास हो, उससे Connected रहते हैं पर जैसे ही पत्नी आंखों से दूर होती है, वो Automatically नयी Device ढूंढने लगते हैं.
डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
बिल्लू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.
दादा- बेटा जरा अंदर से मेरा चश्मा लेते आना. पोता- पर अभी तो रोटी बनी नहीं हैं दादाजी. दादा- रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन की स्माइल देख.
मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं. जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं. और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं.
पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना... पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है.
एक गरीब आदमी बोला- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी.. अचानक यमदूत आया और बोला- तुम्हारी जान लेने आया हूं ? आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.