12 December 2023

शादी के बाद लड़की ने यूं बयां की अपनी दांस्ता, चुटकुला पढ़कर हंसेंगे आप

लड़की- किस्से वो सारे सही थे, 
इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे, 
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे.

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं. 
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?

लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? 
लड़की- नहीं. 
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.

फोन पर पति पत्नी से बोला- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- शुक्रिया
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी की तरह हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच....और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती, 
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था. 
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.