जब शराबी दोस्तों ने बनाया पार्टी का प्रोग्राम, फिर जो हुआ वो जानकर हंस पड़ेंगे आप
एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की. सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था. शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया? बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है.
पत्नी - सुनो जी, अगर मैं वक्त होती तो शायद सबको मेरी बहुत ज्यादा कद्र होती ना? पति - हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ. पत्नी - खौफ क्यों होता? पति - अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते और कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है.
टिल्लू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं? मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू. टिल्लू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है.
टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा? चम्पू- सर चप्पल. फिर क्या टीचर ने चप्पल से चम्पू की जोरदार कुटाई.
बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी- वो कैसे बेटा? बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
टीटू को फांसी की सजा सुनाई गई. जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश? टीटू- हमारी जगह तुम लटक जाओ.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.