21 February 2025

शराबी ने ATM गार्ड से पूछा ऐसा सवाल, जानकर आप हो जाएंगे लोटपोट

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस, आज सारा कैश निकाल लूंगा. गार्ड बेहोश...

पति-पत्नी का 1 घंटे से चल रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से खत्म हो गया.
पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?
उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले.

मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं

राजू अपने दोस्त वीरू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है 
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

गोलू और भोलू बात करते हुए
गोलू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं.
पूरी रात सड़क पर गुजारी 
भोलू - फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
गोलू-  नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लल्लू- शाहजहां जैसा,
लड़की जिद्द करने लगी, ताजमहल बनवाओ.
लल्लू- जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.