By Aajtak.in

24 August 2023

Jokes In Hindi

शराब पीते पीते रोने लगा टिंकू, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप

टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा. मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो? टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा...

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना !

लड़की (लड़के से) - मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने क्यों नहीं बंधवाई? लड़का- अगर मैं तेरे लिये मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?

डॉक्टर मरीज से-  तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या  इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.

रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था. आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.