06 November 2023

तुम्हारी सांसों में शराब की ऐसी बदबू आती है कि...पति ने दिया ये जवाब

पिता- बेटा यह ले 2000 रुपये. बेटा- लेकिन पापा किस लिए? पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तुने व्हाट्सएप शुरू किया है, तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखना पड़ा है.

टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.

पिता- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन रह गए हैरान!

गोलू अपनी मम्मी से - ये नहाना भी अपनी समझ से बाहर है.
जिस शब्द में ही आगे 'न' है और पीछे 'ना' है.
तो बीच में दुनिया 'हां' कराने पर क्यों तुली है?

पत्नी- तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी.
दूसरा शराबी- मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसें यहीं छोड़ जाऊंगा पगली.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.