प्रोफेसर ने पूछा- वाइफ झगड़ालू क्यों होती है? छात्र का ये जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
प्रोफेसर- क्या आप जानते हैं wife झगड़ालू क्यों होती है?
छात्र- क्योंकि इसका फुल फॉर्म है Without Information Fighting Everytime.
बॉयफ्रेंड- तुम कितनी भोली हो? क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो? गर्लफ्रेंड- सॉरी पर मुझे पढ़ना नहीं आता.
ट्रैफिक सिग्नल पर... बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है. बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी हुआ था.
प्रेमी- क्या मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर.
देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.
टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती? मम्मी- वह कब से परी हो गई? टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं... मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.