17 December 2023

बहन के रोने की वजह सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गया भाई, पढ़ें वायरल चुटकुले

भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते हैं.

टीलू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीलू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.

मंटू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक? मंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, मंटू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!

टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों...
चिंटू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...
उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.

एंप्लॉयी- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.