गप्पू ने नींद ना आने का बताया ऐसा कारण, जानकर आप हो जाएंगे लोटपोट
मम्मी ने पिंटू से कहा- किचन से जरा छोटा वाला गिलास ले आना...
पिंटू - मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है ...
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है...
पिंटू - हां...
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला... अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे...तब दिखेगी गिलास!
गप्पू- रातभर मुझे नींद नहीं आई, छोटू - क्यों? गप्पू - रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
पेट्रोल पंप पर- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो...
सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है ?
लड़का- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!
मरीज- ऑपरेशन सही से करिएगा डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा? मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन
मम्मी- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ना होगा मम्मी- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना
पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो? पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है... गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं. पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.