05 June 2024

पत्नी ने तारों को देखकर पति से कही ऐसी मजेदार बात...सुनकर आएगी हंसी

पत्नी तारों को देखकर पति से बोली -
वो कौन सी चीज है, जो तुम
रोज देख सकते हो, पर ला नहीं सकते?
पति ने तपाक से जवाब दिया- पड़ोसन...!

पत्नी- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं,
उसके चक्कर में सात बार मरते-मरते बची...!
पति- उसे एक और मौका देके देखो ना...!
पत्नी बेहोश...!

छात्र परीक्षा में कठिन पेपर आने पर,
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं.
कहां-कहां प्लास्टर उखड़ गया है.
दीवारों में दरारें कितनी हैं...!
सब याद कर लेता है.

बीवी एक घंटे तक पति को लेक्चर
देने के बाद बोलती है...
मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया है...!

पत्नी- इतना लेट कैसे हुए आज...?
पति- अरे, एक आदमी की 2000 रुपए की नोट गुम हो गई थी...!
पत्नी- अच्छा... क्या तुमने उसकी मदद की ?
पति- अरे नहीं... मैं तो उस नोट के ऊपर खड़ा था...!

लल्लू- यार मैं परेशान हो गया हूं...
मेरी बीवी हमेशा पिछले पति के बारे में ही
बातें करती रहती है!
गप्पू- शुक्र करो भाई...
मेरी बीवी तो अगले पति के बारे में
बातें करती है...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.