1 Feb 2024

जब टीचर ने बच्चे से पूछी उम्र तो मिला ये मजेदार जवाब

टीचर बच्चे से – बेटा, आपकी उम्र क्या है…? बच्चा– टीचर जी, घर में 14 साल, स्कूल में 12, ट्रेन में 7 साल और…फेसबुक पर 18 साल …!!! टीचर जी बेहोश हैं…

टीचर- बताओ बच्चों, वास्कोडिगामा भारत कब आया? गोलू – जी सर्दियों में आया था.. टीचर- पागल है क्या? किसने कहा? गोलू – सच सर, मैंने बुक में फोटो देखी थी,उसने कोट पहन रखा था…!!!

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा... बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...?

रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो? टिंकू - मच्छर मार रहा हूं. रिंकी - अब तक कितने मारे? टिंकू- पांच मारे... तीन फीमेल और दो मेल. रिंकी - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? टिंकू - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

टीचर (छात्र से) – एक उपाय बताओ जिससे वनों में पेड़ो की कटाई रोकी जा सके? छात्र- सर जी हमें परीक्षाओं को रद्द करके कागज बचाना चाहिए.