जब पड़ोसी ने मोनू से पूछा- मैगी क्यों खाते हो? मिला ये मजेदार जवाब
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना!
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां...
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं.
नौकरानी- मैडम जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाया था, इसलिए 500 रुपये दीजिए..
मैडम- यह लो 200 रुपये...
नौकरानी- दौ सौ ही क्यों?
मैं- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरी थी.
इंस्पेक्टर- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
गोलू- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी...
पड़ोसी- कैसे हो भाई ?
मोनू- बढ़िया..
पड़ोसी- क्या कर रहे हो ?
मोनू- मैगी खा रहा हूं..
पड़ोसी- इतनी मैगी नहीं खाते..
मोनू- तुम्हें पता है, मेरे दादा जी 102 साल जिए थे..
पड़ोसी- वो, मैगी खाते थे क्या ?
मोनू- नहीं, वो अपने काम से काम रखते थे.
मास्टर जी- सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है? चिंटू- किताब में...मास्टर जी- कैसे?चिंटू- क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.