By Aajtak.in
25 September 2023
पत्नी ने कहा-काश मैं न्यूज पेपर होती, पति ने दिया मजेदार जवाब
पत्नी: काश मैं न्यूज पेपर होती,
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेते
पति:मैं भी यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नई तो मिलती..
पत्नी - तुम गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय मुझे बाहर क्यों उतार देते हो...
पति- पेट्रोल पंप के अंदर आग लगाने वाली चीजें ले जाने की सख्त मनाही है.
चिंटू- लोहा-लोहे को काटता है.... हीरा हीरे को काटता है... तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया... अब अस्पताल में इलाज चल रहा है...
अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था.
भाई कुछ अलग कर,
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
रोहन क्यों था उदास, वजह जान लोटपोट हो जाएंगे आप. पढ़ें Viral चुटकुले
दो दोस्तों की बातें कर देंगी आपको लटोपोट, पढ़ें Viral Jokes
पति ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पत्नी ने कह दिया गेट लॉस्ट, वजह जानकर हंसेंगे आप
शिक्षक ने पूछा 'रोने और सोने में क्या फर्क है? छात्र का जवाब कर देगा लोटपोट