16 Dec, 2023

दिल चीर के देख, लड़के के इस डायलॉग पर लड़की को ऐसा करते देख खूब हंसेंगे आप

टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों... चिंटू- कुछ देर तक देखेंगे मैम, फिर... उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे... इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये बावली  ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है.

पत्नी- 'RAEES' देखने चलें? पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं.. पत्नी- तो ‘'KAABIL' चलें? पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं.. बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.

गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. गोलू- क्यों? मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

मोंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है? बब्लू - मैं जा रहा हूं. मोंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं. सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ.

मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था. टीटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? मोहन- अरे, मैं बीमार हूं ना... डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!

टिल्लू ने पिल्लू को थप्पड़ मार दिया... पिल्लू- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा? पिल्लू- सच में मारा। टिल्लू तो ठीक है, मुझे मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं है.