12 February 2024

दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी का जवाब सुनकर हंसने लगेंगे आप

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं. जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

टीटू अपनी पत्नी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं,
बीवी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती?
आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.
टीटू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?
बीवी- आप ही तो मेरी दुनिया हो!

टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?? 
सचिन - हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? 
सचिन - मरा हुआ परिंदा!

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- “मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!!”
मास्टर जी बेहोश!

टीटू - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
शीटू - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा... ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
टीटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स!
शीटू- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.

एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.