खाली पेपर को क्यों घूर रहा था पागल, वजह जानकर लगाएंगे ठहाके
एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था. दूसरा पागल - ये क्या है? पहला - लव लेटर है. दूसरा - मगर ये तो खाली है. पहला - आज कल बोलचाल बंद है.
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा. दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों? भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.
चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ? मिंटू- सबसे पहले तो चखना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया.
लड़का परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था. टीचर - क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं क्या? लड़का - नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है.
समय एक सा नहीं रहता यारों, सबका बदलता है. जो कपड़े अंग्रेजों के गवर्नर पहनकर लोगों को डराते थे, आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं.
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है फिर क्या था मंडप में ही… दे चप्पल दे चप्पल.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.