ट्रेनिंग के दौरान,अफसर ने पूछा-‘ये हाथ में क्या है?’
रमेश-सर,बन्दुक है
अफसर-'ये बन्दुक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां'.
फिर गणेश से पूछा-ये हाथ में क्या है?
गणेश सर, ये 'रमेश की मां है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी.
सर बेहोश.