17 October 2024

भारत के बेरोजगार प्रेमियों का ऐसा दुख जानकर ठहाके लगाएंगे आप, पढ़ें Viral Jokes

प्रेमिका प्रेमी से- मुझे रातों को नींद नहीं आती है क्या करूं,
प्रेमी- अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूं.

मास्टर जी को दिल का दौरा पड़ गया,
कारण- प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वाले भीड़ में घुसकर,
एक स्टूडेंट ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली.

भोलू को आज एक लड़की का मैसेज आया-
पोस्ट करने के सिवाये कुछ और भी आता है क्या?
भोलू- हां जी, हाथ छोडकर साइकल चला लेती हूं.

गोलू- यार... ये बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं,
लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं.
मोलू- हां वो भी एक कंगाल किराएदार ही हैं..

टिंकू परेशान- अरे... ये अचानक वाईफाई क्यों बंद हो गया, पत्नी- चेक तो करो. चेक किया तो पता चला कि, पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है. टिंकू- कितने गैरजीम्मेदार लोग हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.