26 January 2024

पत्नी ने पूछा- क्या बनाऊं आज?, पति का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- मिंकू बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
मिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.

बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं.
डब्लू- अच्छा... तुम्हारी पत्नी क्या कहती है?
बब्लू- कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं.
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हां.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक.

दो दोस्त शराब पीने के बाद,
सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्दे में बात कर रहे थे कि…
पिज्जा मत खाया कर…
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को…!!!

पत्नी: क्या बनाऊं आज…? पति: बात का बतंगड़ छोड़ के कुछ भी बना ले, खा लूंगा…!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.