जब कंजूस पति ने पार कर दी हद, वजह जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
पत्नी-सुनो,बाजार जाओ तो एक कंघी ले आना, पुरानी कंघी का दांत टूट गया है. कंजूस पति-एक दांत टूटने पर नई कंघी? पगला गई हो? पत्नी-कंघी का आखिरी दांत था वो
पति- जरा पानी पिला दो. पत्नी- क्या प्यास लगी है? पति (गुस्से से)- नहीं गला चेक करना है कि कहीं लीक तो नहीं हो रहा.
पापा-बेटा तुम पास हो या फेल मैं तुझे बाइक जरूर दिलाऊंगा. बेटा-थैंक्स, आप बहुत अच्छे हैं. पापा- हां, वो तो हूं पास हो गए तो कॉलेज जाना और फेल हो गए तो दूध बेचना.
गप्पू फिजिक्स की परीक्षा दे रहा था. पेपर में सवाल पूछा गया... सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? गप्पू ने लिखा- बेसन के पकौड़े.
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा- पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाओ और आखिरी रोटी कुत्ते को … औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं, पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं पंडित बेहोश!
छोटू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है. गोलू- अच्छा, क्या बोलती है? गप्पू- कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.