7 April 2024

चिंटू की क्या बात सुनकर पुलिस को लगा झटका, पढ़िए मजेदार जोक्स

चिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल चिंटू- माफ कर दो दरोगा जी पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल चिंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला, उसने कहा मुझे भी बिठा लो कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है!

पिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा: तुम मेरे लिए जहाज की तरह हो. गर्लफ्रेंड: ओह, क्यों? पिंटू: हाँ, क्योंकि तुम्हारी बातों का अंजाम हमेशा 'समुद्र से भी गहरा' होता है!

एक लड़का टैटू बनवाकर आया और रोने लगा. दोस्त- भाई जब दर्द नहीं सह सकता तो टैटू क्यों बनवाया? लड़का- भाई दर्द से नहीं रो रहा. जिसका नाम लिखवाया था, उसने आज ब्रेकअप कर लिया!

पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ? पति: संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को.. पत्नी (खुशी से): आगे? पतिः बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया...

चिंटू- चिंटी तुम 4 घंटे से कहां गायब थीं? चिंटी- शॉपिंग करने गई थी बेबी. चिंटू- अच्छा बाबू, क्या-क्या खरीदा ? चिंटी- एक टॉप और ढेर सारी सेल्फी चिंटी की बात सुनकर चिंटू ने सिर पीट लिया...

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त… तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी…! पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती… पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया