13 Mar 2024

पत्नी के सवाल का पति ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.

पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे एक दूसरे की आंख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा ! ऐसे क्या देख रहे हो जी? पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!

पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म? पत्नी- नहीं… वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है…!!!

पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…!!!

नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया… मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था पति – खाना बहुत अच्छा बना है. पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं? पति – खुशी के कारण! पत्नी – और दूं? पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!

पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं पति- पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है.

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला... चिंटू- आई लव यू तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो. लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है. चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं? तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या.