29 Jan 2024

गप्पू की बात सुन उड़े डॉक्टर के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

लड़की (लड़के से )- बादल गरजते है तो तेरी याद आती है, सावन आते से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों में भी तेरी याद आती है. लड़का- पता है पता है, तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दूंगा ज्यादा याद ना कर...

लड़का लड़की देखने गया.. उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया.. लड़की डरते डरते- भैया आप कितने भाई बहन हो? लड़का मायूसी से- अभी तक तीन थे, अब चार हो गए.

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है. गप्पू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे. गप्पू- प्लीज 50 रुपये ले लो और बस थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद ही लूंगा.

रमेश परेशान था, भोलू ने पूछा क्या बात है. रमेश- आज ही किसी ने कहा, जिंदगी चार दिन की है और दिक्कत ये है कि रिचार्ज मैंने 84 दिन का करा लिया है , अब मैं क्या करूं...

चिंटू रो रहा था, पापा ने रोने का कारण पूछा, तो उसने कहा दस रुपये दोगे, तो बताऊंगा. पापा ने चिंटू को दस रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ... चिंटू ने झट से जवाब दिया- मम्मी यही 10 रुपये नहीं दे रही थीं, इसलिए रो रहा था.

पापा- चिंटू, जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था. चिंटू- तो फिर आपने किस उम्र में झूठ बोलना शुरू किया? पापा अब चिंटू की कुटाई शुरू करने वाले हैं…