By Aajtak.in

15 August 2023

Jokes In Hindi

टिंकू को मिला धमकी भरा खत... वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

टिंकू को परेशान देखकर पिंकू ने वजह पूछी टिंकू- यार आज धमकी भरा लेटर मिला है. उसमें लिखा है.. मेरी बीवी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा. पिंकू- इसमें परेशान क्यों होना, छोड़ दो उसकी बीवी. टिंकू- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसलिए समझ नहीं आ रहा किसकी बीवी से इश्क फरमाना बंद करना है.

राजू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा बना? गोलू- बहुत बुरा..  उन लोगों ने मेरे जन्म से भी पहले के प्रश्न पूछ रखे थे..

बंटी के पैर में चोट लग गई, वह हॉस्पिटल जाता है.. डॉक्टर- इसमें तो 10 टांके लगेंगे... बंटी- डॉक्टर साहब टांके लगवाने हैं... कढ़ाई नहीं करवानी !!

राजू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा. टीचर- क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या? राजू- वो बात नहीं है… मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है.

गोलू- आज मेरी भैंस ने अंडा दिया.. सोनू- भैंस कब से अंडा देने लगी.. गोलू- ये मेरा स्टाइल हैं... मैंने अपनी मुर्गी का नाम भैंस रखा है..

टीचर- बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं? टोनू- बंदर! टीचर- किताब में से देखकर बोला ना….. टोनू- नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला...