मरीज की बात सुनकर उड़े डॉक्टर के होश, पढ़िए मजेदार Jokes
गप्पू ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा -
रात को ऑनलाइन कब आते हो?
दर्द की दीवारें हिल गईं जब उसने कहा -
बर्तन धोने के बाद...
गर्लफ्रेंड - मैं अपना पर्स घर पर भूल आई,
मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है...!
ब्वॉयफ्रेंड - कर दी ना छोटी बात,
पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ...!
गर्लफ्रेंड बेहोश...
चिंटू को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड मिला.
मिंटू- भाई, बुरा तो लग रहा होगा.
चिंटू- हां यार, तकलीफ तो हो रही है.
मिंटू- जाएगा?
चिंटू-जाऊंगा जरूर ...
मोहब्बत अपनी जगह है और शादी का खाना अपनी जगह.
पति - ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन- बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी - हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
पत्नी की बात सुनकर पति की नींद उड़ गई...
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है...लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों?
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया...