9 April 2024

जब मिंटू ने चिंटू की हस्तरेखा में बताया धन... फिर यूं सच हुई भविष्यवाणी!

मिंटू- भाई मुझे हाथ देखना आता है.
चिंटू- अच्छा मेरा देख जरा.
मिंटू- तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है.
चिंटू- ठीक कहा आपने, मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है.

मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं.
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं.
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं.

डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
बिल्लू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
पिंकी- क्यों नहीं हुई शादी?
मिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
टोलू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं,
मोलू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं.

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें. 
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ. 
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.