23 October 2024

स्टूडेंट-टीचर की ये बातचीत सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल Funny Jokes

एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कम्पाउंडर से कहा - देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में.
कम्पाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर सहाब नहीं दिखाई दे रहे.

पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना.. बैटरी फट जाएगी.
पत्नी - आप चिंता ना करें...मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी.

टीचर -  बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट - बंदर 
टीचर - किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट - नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला.

टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने लेट आने का क्या बहाना ढूंढा?
स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

पत्नी - मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी. पति - मैं भी मर जाऊंगा. पत्नी - मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए? पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.

पति - मुन्ना कब से रो रहा है.
इसे लोरी सुना कर सुला क्यों नहीं देती?
पत्नी - लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.