By Aajtak.in

24 August 2023

Jokes In Hindi

यमराज से महिला ने मांगी 2 मिनट की मोहलत, वजह सुनकर खूब हंसेंगे आप

अंधा आदमी आर्मी में भर्ती होने गया कर्नल-  तुम अंधे हो, तुम मेरे किस काम आओगे? अंधा- अंधाधुंध फायरिंग के लिए! 

यमराज- तुम्हारा अंतिम दिन आ गया है चलो. महिला- बस 2 मिनट रुकिए. यमराज- क्यों? महिला- बस फेसबुक पर पोस्ट डाल दूं- 'Travelling to yamlok'.

> बेटा- एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं? मम्मी: हाथ में मोबाइल लिख दे. 

टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा? स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला. 

चिंटू- आज मैं बाल-बाल बचा. मिंटू-  क्या हो गया था ? चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था.