4 May 2024

टीचर के सवाल का पिंटू ने दिया ऐसा जवाब, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

चिंटू और पिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे... टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? पिंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए...

टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस मत करना. चुन्नू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम. टीचर- क्यों? चुन्नू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देंगी...

पिंटू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं. तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे. पिंटू- बेहोश...

गोलू (एक पड़ोसी से)- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. पड़ोसी- कितना कमा लेते हो? गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं...

बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा… ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है. सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी! बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी...

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए. क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...

चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा. चिंटू बोला : चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ, रातभर मैंने इसे सोने भी तो नहीं दिया...