जब बच्चे ने खा लिया मच्छर, फिर जो हुआ वो जानकर हंस पड़ेंगे आप
वाइफ- प्लीज बाइक तेज ना चलाओ, मुझे डर लग रहा है.
चिंटू- अगर तुझे भी डर लग रहा है, तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले!
पत्नी- डॉक्टर साहब..
मेरे पति को रात मे बड़बड़ाने की आदत है,
कोई उपाय बताएं?
डॉक्टर- आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें...
पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे,
पत्नी (गुस्से में)- मैं काम करूं या बच्चे संभालू?
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो,
पति- फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था.
पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए हैं.
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे! वही, जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे.
पति और पत्नी पार्टी में जाते हैं.
पत्नी- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे.
पति- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया.
पत्नी- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी- हां, लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है...मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओनौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं, मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.