एग्जाम में पूछा गया ऐसा सवाल कि भोलू ने पेपर खाली छोड़ लिख दी ऐसी बात... ठहाके लगाऐंगे आप
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए… पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ, बेटा- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना, दे..चप्पल..पे..चप्पल
टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है?
मोनू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है?
मोनू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
शिक्षक- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
मोहन- हां
शिक्षक- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
मोहन- मरा हुआ परिंदा.
भाग पागल कहीं का.
टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
मिंटू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही क्यों भाग गए?
मिंटू- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो,
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
मिंटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात थी?
चिंटू- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !
टीचर- नालायक पढ़ ले कभी तूने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
संजू- हां मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
टीचर- कौन सी?
संजू- फेसबुक
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.