22  November 2024

स्टूडेंट ने ऐसा क्या कर दिया जो मास्टरजी को पड़ा दिल का दौरा, पढ़ें Viral Jokes

प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वाली भीड़ में घुसकर, एक स्टूडेंट ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली, मास्टर जी को पड़ गया दिल का दौरा!

एक कजूंस ने अखबार में विज्ञापन दिया...
मिठाई की दुकान के लिए हेल्पर चाहिए.
योग्यता – डायबिटीज अनिवार्य

गोलू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था. संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? गोलू- अरे मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.

नोनू बहुत दुखी था, किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो? नोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे, अब उसे पहचान ही नहीं पा रहा हूं!

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…! बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ! गर्लफ्रेंड बेहोश

मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए,
एक दोस्त को उसका नंबर दिया था.
आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है,
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.