एक साल में कितनी रात्रि होती हैं, छात्र का गजब जवाब सुन खूब हसेंगे आप
स्टूडेंट से टीचर ने पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती हैं?
स्टूडेंट- 10 रात्रि.
टीचर- 10 कैसे बताओ?
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त शौंटी से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
शौंटी- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया!
लड़का- लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था-लड़की- हम कहां जा रहे हैं?लड़का- लॉन्ग ड्राइव परलड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?लड़का- मुझे खुद अभी पता चला लड़की- कैसे?लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे!
यमराज- तुम्हारा अंतिम दिन आ गया है चलो.
महिला- बस 2 मिनट रुकिए.
यमराज- क्यों?
महिला- बस फेसबुक पर पोस्ट डाल दूं- 'Travelling to yamlok'.
रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
सुरेश - बाहर तो अंधेरा है.
रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.