कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? मंटू का जवाब कर देगा लोटपोट
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
रविवार के दिन बैंक कर्मचारी की पत्नीउठो, जागो...देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं.पति- उनको कहो लाइन में लगें और ID साथ में रखें…
मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?मंटू का जवाब - बेसन के पकौड़े.
पुलिस- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक-मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
पुलिस- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.
बेटा- एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी: हाथ में मोबाइल लिख दे.
टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा?
स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.