टीचर ने पूछा-पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या? मिला मजेदार जवाब
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मैं अकल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़.
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है.
घोर सन्नाटा.
अध्यापक :- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है और एक दूसरे की परवाह करते हैं.
इसका कोई उदाहरण दो.
छात्र :- उपवास एक करता है और साबुदाने की खिचड़ी पूरा परिवार खाता है..!!
लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो
लड़का- 18000 हजार महीना
लड़की का बाप- 15000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं
लड़का- वो मिला के ही बोल रहा हूं अंकल.
जब लड़के क्लास में बातें करते हैं तो...
मास्टर: बच्चों, तुम लोग शोर मचा रहे हो,
क्लास से बाहर जाइए!
जब लड़कियां बातें कर रही हों तब...
मास्टर: क्या बातें चल रही हैं, जी हमें भी
बताओ.
एक लड़की नई-नई इंग्लिश सीख रही थी…लड़की- जानू plz apple my new number…लड़का- confused... क्या…?लड़की- मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दीलड़का- अरे पर apple तो सेब होता है…!लड़की- जानू मैं भी तो ये ही कह रही हूं कि मेरा नया नंबर 'सेब' कर लो…लड़का बेहोश...