पैसा या अक्ल में क्या चुनोगे? छात्र का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
बाप- जब लड़की वाले आएं तो लंबी-लंबी फेंकना
लड़की वालो के आने के बाद
बेटा- पापा जरा चाबी देना
ट्रेन अन्दर करनी है …
एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.
टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो
टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट - सर, व्हाट्स एप पर
टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
महिला- भईया लाल मिर्च देना...
दुकानदार(नौकर से)- हरी मिर्च दे जल्दी.
महिला- भईया ,हरी नहीं लाल मिर्च चाहिए.
दुकानदार- बहनजी, आपको तो लाल मिर्च ही दूंगा ,हरी तो मेरे नौकर का नाम है.
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़.