छात्र ने बताया 'बम' से बचने का अनोखा तरीका...चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप
लाली- मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगी, टीचर को कुछ आता ही नहीं. पापा-क्यों, ऐसा क्या हो गया? लाली- वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं.
मम्मी- सोहन, आज का पेपर मुश्किल था क्या? सोहन- नहीं, सवाल तो आसान थे, लेकिन उनके जवाब मुश्किल थे.
छोटू- सर, मैंने एक ऐसी चीज बनाई है, जिससे हम दीवार के आर-पार देख सकते हैं. सर-वाह! वो क्या चीज है? छोटू- मास्टर जी, छेद.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.
पापा-चिंटू, रिजल्ट कैसा रहा तुम्हारा?
चिंटू-पापा, हमारे प्रिंसिपल का बेटा ही फेल हो गया है.
पापा-और तुम?
चिंटू-डॉक्टर अंकल का बेटा भी फेल हो गया.
पापा- हां, तो ठीक है. तुम अपना बताओ…
चिंटू-तो आप कौन-से प्रधानमंत्री हैं, जो आपका बेटा पास हो जायेगा.
शिक्षक कक्षा में बच्चों को बम से बचने का तरीका सिखा रहे थे. शिक्षक- अगर स्कूल के सामने बम रखा है, तो क्या करेंगे? चिंटू- कुछ देर देखेंगे शिक्षक- फिर? चिंटू-फिर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो उसे स्टाफ रूम में रख देंगे.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.